wink coin क्या है और wink coin कैसे काम करता है

wink coin क्या है

हेलो दोस्तों आज हम आपको wink coin के बारे में बताने वाले हैं wink coin क्या है और wink coin किस ब्लॉकचेन पर काम करता है wink coin को में हमें इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं आज हम इन्हीं सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में आपको देने वाले हैं अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं wink coin में हमें इन्वेस्ट करना सही रहेगा या नहीं या आने वाले टाइम में प्रॉफिट देगा भी या नहीं

wink coin क्या है और wink coin कैसे काम करता है
wink coin क्या है और wink coin कैसे काम करता है

wink coin क्या है (what is wink coin)

 

दोस्तों wink coin एक क्रिप्टोकरंसी ब्लॉकचेन पर काम करता है और यह गेमिंग decentralized पर काम करता है इस ब्लॉकचेन को गेमिंग प्लेटफार्म के लिए बनाया गया है wink coin जब पहली बार क्रिप्टो मार्केट में लांच हुआ था तो इसका नाम wink coin नहीं था बल्कि इसको TRONBet नाम से जाना जाता था

wink coin TRON नेटवर्क के ऊपर बनने के कारण Decentralized TRC20 टोकन भी है। wink coin का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कसीनो गेम में क्या जाता है

 

wink coin को Lucia Wong के द्वारा लांच किया गया है और इस टाइम Lucia Wong  इस क्वीन के CEO है

Red more :- Doge Coin Kya Hai in Hindi

Red more – Wazirx क्या है Wazirx App Ke Bare Mein Jankari

Red more – YouTube वीडियो को बैकग्राउंड मै कैसे चलाएं

wink coin क्या है, wink coin कब लांच हुआ था ( when wink coin was launched)

 

wink coin जुलाई 2019 में लांच हुआ था जब यह क्रिप्टो मार्केट में लांच हुआ था तो इसने ज्यादा कुछ प्रॉफिट नहीं दिया था और 2 अगस्त 2019 में क्वीन मार्केट कैप पर लिस्ट हुआ था तो भी इसने ज्यादा प्रॉफिट नहीं दिया क्रिप्टो मार्केट में जो भी coin किसी एक्सचेंज पर लिस्ट होता है तो वह एक अच्छा प्रॉफिट देता है लेकिन wink coin ने ऐसा कुछ नहीं किया यह प्रॉफिट देने के बजाय बहुत डाउन गया था

 

जब यह wink coin मार्केट कैप पर लिस्ट हुआ था तो इसकी कीमत $0.0004081 थी 1 जनवरी 2020 में यह $0.000093 डॉलर तक डाउन जा चुका था 2019 और 2020 में इसने क्रिप्टो मार्केट में ज्यादा कुछ बेनिफिट नहीं दिया लेकिन 1 जनवरी 2021 से इस coin ने प्रॉफिट देना स्टार्ट कर दिया 2021 में यह हल्का हल्का प्रॉफिट दे रहा था लेकिन 5 अप्रैल को इस कोइन में बहुत ज्यादा पंप देखने को मिला 5 अप्रैल को $0.002682 dollar तक पहुंच चुका था

 

जैसे ही wink coin ने अपना all time high लगाया तो इसमें गिरावट आनी फिर से स्टार्ट हो गई और 23 मई 2021 को $0.00004277 तक डाउन जा चुका था wink coin में ऑल टाइम हाई देखने के बाद कुछ ही टाइम में बहुत ज्यादा डंप देखने को मिला

 

wink coin कैसे काम करता है 

 

दोस्तों हम आपको यह तो बता ही चुके हैं विंक कॉइन एक TRC-20 टोकन है। और इसका gaming प्लेटफार्म है जो डिसेंट्रलाइजेशन के थ्रू गेमिंग प्लेटफार्म पर काम करता है आज के टाइम में सबको पता है कि wink coin क्या है इसलिये wink coin की डिमांड बहुत ज्यादा है क्योंकि इस ने 2021 में क्रिप्टो मार्केट में एक अच्छा प्रॉफिट दिया है इनका इस्तेमाल Dice, Blackjack, कसीनो मैं खेले जाने वाले गेम में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है

 

wink coin कितने है और इस टाइम wink coin का प्राइस कितना है 

 

कॉइन मार्केट कैप के अनुसार wink coin की मैक्सिमम सप्लाई 999,000,000,000 wink coin है और इसकी total supply 994,169,859,243 wink coin है

 

तो चलिए विंग को इनकी कीमत की बात कर लेते हैं विंग कॉइन की कीमत 12 दिसंबर 2021 को coinmarketcap per $0.0005136 dollars हैं जोकि हाईएस्ट से आज के टाइम में बहुत ज्यादा डाउन है wink coin ही नहीं इस टाइम पर अल्टकॉइन और क्रिप्टो मार्केट पूरी की पूरी डाउन है अगर आप क्रिप्टो मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो आपके लिए यह टाइम बहुत अच्छा है अगर आप इस टाइम क्रिप्टो मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको आने वाले टाइम में अच्छा प्रॉफिट देखने को मिल जाएगा

 

wink coin में इन्वेस्ट करना सही रहेगा या नहीं

 

वॉलेट इन्वेस्टर और अन्य ग्रुप में एक्सपर्ट जो crypto में ट्रेडिंग करते हैं सभी का यह मानना है कि wink coin भविष्य में अच्छा प्रॉफिट देगा वोलेट इन्वेस्टर के हिसाब से wink coin 2022 में $0.000760 डॉलर को क्रॉस करेगा और 2023 में $0.000960 डॉलर को क्रॉस कर देगा और 2024 में $0.001960 तक पहुंच सकता है

 

 जैसे कि आपको मालूम ही है अगर हम crypto Market मैं इन्वेस्ट करते हैं  हमारे coin ka प्राइस कभी घटता है और कभी तेजी से बढ़ता है ऐसे में जब भी हम किसी coin को खरीदते हैं तो उस coin ka बारे में अच्छे से रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है अगर आप coin खरीदने से पहले उस coin के बारे में अच्छे से नहीं जानेंगे तो आपका प्रॉफिट की जगह अच्छा लॉस भी हो सकता है तो अगर आप इन फ्यूचर कभी भी किसी coin को बाय कर रहे हैं तो एक बार उस coin के बारे में अच्छे से रिसर्च करें और उसके बाद ही उस coin को buy करें

 

Wink coin आने वाले टाइम में एक अच्छा प्रॉफिट देगा ऐसा सभी का मानना है अगर आप भी Wink coin को खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें

 

Wink coin कैसे खरीदें

 

अगर आप Wink coin खरीदना चाहते हैं तो आप को बहुत सारे ऐसे वॉलेट मिल जाएंगे जिसके द्वारा आप इन coin को खरीद सकते हैं लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे पॉपुलर वॉलेट के बारे में बताऊंगा जिसके द्वारा आप इनको को बहुत आसानी से इंडिया में रहकर खरीद सकते हैं अगर आप किसी अननोन कंट्री में रहते हैं तो वहां पर भी बहुत सारे वॉलेट आपको मिल जाएंगे जिनके द्वारा आप क्रिप्टो मार्केट में इन्वेस्ट करके अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं

 

अगर आप इंडिया में रहते हैं तो wink coin को आप वजीरएक्स के द्वारा बहुत आसानी से खरीद सकते हैं सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से वजीरएक्स ऐप को डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद सिंपल स्टेप में अकाउंट बनाकर केवाईसी कंप्लीट कर लेनी है और उसमें पैसे डिपाजिट कर लेने हैं और उसके बाद आप इनको को बहुत आसानी से बाय ओर सेल कर सकते हैं

wazirx app download

अगर दोस्तों आप वजीरएक्स ऐप के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो कमेंट करें मैं नेक्स्ट पोस्ट वजीरएक्स ऐप की फुल डिटेल्स पर बना दूंगा वजीरएक्स क्या है पर अकाउंट कैसे बनाएंगे और उसमें पैसे कैसे डिपॉजिट करेंगे एंड विद्रोह कैसे करेंगे किसी भी coin को कैसे खरीदेंगे और कैसे सेल करेंगे इस पर फुल डिटेल में बता दूंगा

Conclusion

तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी wink coin क्या है Wink coin में इन्वेस्ट करना सही रहेगा या नहीं Wink coin का फीचर क्या था ऑल डिटेल मैंने इस पोस्ट में आपको बता दी है अगर दोस्तों पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करें हम उसका रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करेंगे

Leave a Comment